मेरी जान को खतरा है, ईश्वर कर रहा मेरी रक्षा राकेश किशोर

मेरी जान को खतरा है, ईश्वर कर रहा मेरी रक्षा राकेश किशोर
सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई से दुर्व्यवहार करने वाले वकील राकेश किशोर ने बुधवार को बताया कि मेरी जान को खतरा है, लेकिन ईश्वर मेरे साथ हैं, इसलिए मुझे कुछ नहीं होगा।

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई से दुर्व्यवहार करने वाले वकील राकेश किशोर ने बुधवार को बताया कि मेरी जान को खतरा है, लेकिन ईश्वर मेरे साथ हैं, इसलिए मुझे कुछ नहीं होगा।

वकील राकेश किशोर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मंगलवार को पुलिस मेरे घर पर तैनात थी। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया। मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि पुलिस मेरी सुरक्षा कर रही है। अभी भी मेरी जान को खतरा बना हुआ है। मैं सुरक्षा के बारे में ज्यादा नहीं बोल सकता हूं।

उन्होंने कहा कि यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि 16 सितंबर से कोई दैवीय शक्ति मेरा मार्गदर्शन कर रही है। जब से गवई ने हमारे सनातन धर्म का मजाक उड़ाया है, मेरे पीछे एक शक्ति है जो मुझे बार-बार ऐसा करने के लिए मजबूर कर रही है, और जो कुछ भी हुआ, उसी की वजह से हुआ। मुझे नहीं पता कि यह अच्छा था या बुरा, लेकिन हुआ।

वकील ने कहा कि जिस मूर्ति के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने दुर्व्यवहार किया था, मुझे ऐसा लग रहा है कि उस मूर्ति का जीर्णोद्धार मुझे ही करना होगा, चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान ही क्यों न देनी पड़े। अब मैं घर छोड़ दूंगा और खजुराहो के पास मंदिर में ही जाकर रहूंगा।

राकेश किशोर ने कहा कि मैं दलित हूं या नहीं हूं, मुझे किसी को सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं है, मगर मैं दलित हूं, बस इतना ही कहना चाहता हूं। मेरे हाई स्कूल से अब तक के सब सर्टिफिकेट में लिखा हुआ है कि किशोर जो सरनेम है उसे आप जाकर गूगल पर चेक कर सकते हैं।

इससे पहले मंगलवार को वकील राकेश किशोर ने बताया था कि यह सब कुछ मेरे द्वारा नहीं किया गया, बल्कि परमात्मा ने मुझसे कराया। मेरा ऐसा करने का बिल्कुल भी मन नहीं था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story