कांग्रेस सहयोगी दलों का बैसाखी की तरह करती है इस्तेमाल संजय निरुपम

मुंबई/नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस केवल अपने भविष्य की चिंता करती है और सहयोगी दलों को बैसाखी की तरह इस्तेमाल करती है। कांग्रेस विभिन्न राज्यों में अपने सहयोगियों को कमजोर करने की कोशिश करती रहती है। महागठबंधन में तनाव की स्थिति साफ तौर पर देखने को मिल रही है, लेकिन बिहार की जनता ने पीएम मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है।
बिहार चुनाव के संदर्भ में भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी का समर्थन करने का फैसला किया है। एनडीए बिहार के विकास के लिए संकल्पित है और हमारी कोशिश है कि प्रदेश में जीत का परचम लहराया जाए।
प्रधानमंत्री मोदी के शासन के 25वें वर्ष पर तमाम दलों के नेताओं ने उनकी तारीफ की। संजय निरुपम ने कहा कि यह उपलब्धि वाकई सराहनीय है। प्रधानमंत्री पिछले 25 सालों से लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं। उनका नेतृत्व देश के लिए प्रेरणादायक है।
गुलाम अली खटाना ने कहा, "केवल प्रधानमंत्री मोदी ही देश को इतनी दूर तक ले जा सकते थे और विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा सकते थे।"
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) नेता मलूक नागर ने भी पीएम मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकालों में पहले मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करके इतिहास रच दिया है। उनके नेतृत्व में देश विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।"
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि मैंने तेज प्रताप यादव का एक वीडियो देखा, जिसमें वह कह रहे हैं कि राहुल गांधी अपने परिवार से मिलने कोलंबिया गए हैं। तेज प्रताप यादव निश्चित रूप से राहुल गांधी के बारे में हमसे ज्यादा जानते हैं। बिहार में चुनाव का ऐलान हो गया है, लेकिन राहुल गांधी गायब हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या उनकी इस हरकत से बिहार की जनता उन्हें गंभीरता से लेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Oct 2025 10:50 PM IST