प्रदेश में युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा जा रहा सीएम विष्णु देव साय

प्रदेश में युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा जा रहा सीएम विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में 233 प्रयोगशाला तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा गया है। यह हमारे उस संकल्प का प्रतीक है, जिसमें योग्यता और पारदर्शिता सर्वोपरि हैं।

रायपुर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर में 233 प्रयोगशाला तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं के जीवन में नए अवसरों का अध्याय जोड़ा गया है। यह हमारे उस संकल्प का प्रतीक है, जिसमें योग्यता और पारदर्शिता सर्वोपरि हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि शासकीय विभागों में निष्पक्ष भर्तियों से लेकर नई उद्योग नीति तक, हर स्तर पर रोजगार सृजन, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह न सिर्फ युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करता है, बल्कि 'रोजगारयुक्त और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़' के हमारे सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने के साथ-साथ हर भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता के साथ संपन्न कराने के लिए संकल्पित है। नियुक्ति पत्र पाने वाले छत्तीसगढ़ के बेटों-बेटियों में खुशी की लहर है। मैं उनके माता-पिता को भी बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की जांच सीबीआई कर रही है और दोषी दंडित हो रहे हैं। जो भी दोषी है, उनको छोड़ा नहीं जाएगा। हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता और विश्वसनीयता के साथ शासकीय पदों पर भर्तियां सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

धान खरीदी के लक्ष्य को लेकर विष्णु देव साय ने कहा कि जितने किसानों का पंजीयन होगा, उन सभी किसानों की धान खरीदी जाएगी। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा। 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो जाएगी। सरकार किसानों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनको फायदा हो रहा है। आज किसान की फसल सरकार सीधे खरीद रही है और उनको उसका उचित दाम दिया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Oct 2025 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story