यूक्रेन में गिरफ्तार साहिल की मां ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बेटे की रिहाई की मांग

गांधीनगर, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। यूक्रेन में साहिल की गिरफ्तारी ने गुजरात के मोरबी जिले में रहने वाले उसके परिवार को चिंता में डाल दिया है। मंगलवार को साहिल की मां हसीना ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात कर अपने बेटे की रिहाई की मांग की।
हसीना ने बताया कि उनका बेटा साहिल जनवरी 2024 में पढ़ाई के लिए रूस गया था, लेकिन अब यूक्रेन में गिरफ्तार कर लिया गया।
हसीना के अनुसार, साहिल को पहले रूस में एक पार्सल पहुंचाने के दौरान गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, उस पार्सल में नशीला पदार्थ (ड्रग्स) था, जिसके बाद साहिल को रूस की जेल में डाल दिया गया। परिवार के मुताबिक, साहिल रूस में प्रताड़ित किया जा रहा था। रूस की ओर से साहिल से 1 करोड़ रुपए की मांग की गई थी।
मां ने बताया कि साहिल किसी भी कीमत पर रूस छोड़ना चाहता था। इसी बीच रूस की सरकार ने उसे ऑफर दिया कि अगर वह उनका काम करेगा तो उसे कुछ सुविधाएं दी जाएंगी, लेकिन बाद में वह कैसे यूक्रेन पहुंचा, इसकी जानकारी परिवार को वीडियो के माध्यम से पता चली।
उन्होंने बताया कि उन्हें एक वीडियो मिला, जिसमें साहिल कह रहा था कि वह बस रूस छोड़ना चाहता था। इसलिए उसने यूक्रेन बॉर्डर क्रॉस कर आत्मसमर्पण कर दिया। मां ने कहा कि साहिल एक निर्दोष लड़का है।
परिवार का कहना है कि साहिल केवल पढ़ाई के लिए रूस गया था और वह किसी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं था। वर्तमान में परिवार साहिल की रिहाई और सुरक्षित लौटने की उम्मीद में हरसंभव प्रयास कर रहा है।
हसीना ने यह भी बताया कि उन्होंने यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया है, जहां से उन्हें आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही साहिल के परिवार ने इस मामले में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मोरबी विधायक और पुलिस को भी ज्ञापन सौंपा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 5:43 PM IST