चीन में घूमना विदेशी पर्यटकों में फैशन बना

चीन में घूमना विदेशी पर्यटकों में फैशन बना
चीन ने 55 देशों के साथ पारगमन वीजा छूट नीति लागू की। इसके चलते प्रस्थान कर नीति को पूरे चीन में बढ़ावा दिया गया है।

बीजिंग, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन ने 55 देशों के साथ पारगमन वीजा छूट नीति लागू की। इसके चलते प्रस्थान कर नीति को पूरे चीन में बढ़ावा दिया गया है।

प्रस्थान कर नीति का मतलब है कि विदेशी पर्यटकों द्वारा चीन की यात्रा के दौरान टैक्स रिबेट स्टोर से कोई सामान खरीदने पर, चीन से निकलते समय उन्हें मूल्य वर्धित कर (वैट) वापस दिया जाएगा। इस राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों ने चीन का दौरा किया। 'चीन में खरीदारी' नया फैशन बन गया है।

वीजा छूट नीति में सुधार और चीन में सुविधाजनक परिवहन नेटवर्क के चलते इनबाउंड पर्यटन में नई विशेषता सामने आई। विदेशी पर्यटक 'सीमा पार जाकर चेक-इन' तक ही सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि अब वे 'एक से अधिक शहरों में घूमने' का विकल्प तलाश रहे हैं। लंबे समय तक रहने से विदेशी यात्री और आराम से चीन में घूम सकते हैं।

ध्यान रहे कि जो विदेशी पर्यटक बहुत दूर से आते हैं, वे क्रॉस-सिटी पर्यटन ज्यादा पसंद करते हैं। जैसा कि अमेरिका, रूस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के पर्यटकों के लिए चीन आने में उड़ान में आठ घंटे से अधिक समय लगता है। चीन आने के बाद वे अधिक शहरों का दौरा करना पसंद करते हैं। कई बार हाई-स्पीड रेल के जरिए वे विभिन्न शहरों की यात्रा करने का चुनाव करते हैं।

अब चीन में प्रस्थान कर वापसी की दुकानों की संख्या 10 हजार से अधिक हो चुकी है। भुगतान और अधिक सुविधाजनक बन गया है। चीन में घूमने के दौरान विदेशी पर्यटकों ने खूब खरीदारी की। स्मृति चिन्ह और चाय के अलावा, ट्रेंडी खिलौने, मोबाइल फोन और ड्रोन भी लोकप्रिय हो रहे हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2025 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story