सपा सांसद रामजीलाल सुमन का मायावती पर निशाना, ‘बसपा बीजेपी की बी-टीम बन गई’

आगरा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी की तारीफ की, जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है।
मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आभार जताया। उनके इस बयान पर सपा ने पलटवार किया है।
सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरा मायावती से विनम्र आग्रह है कि समाजवादी पार्टी को कोसने के बजाय उन्हें देश में फैल रही सामंतवादी और साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। आज जरूरत मनुवाद और असमानता के खिलाफ सतत संघर्ष की है। अगर वह इस दिशा में बोलतीं तो यह समाज के लिए अधिक सार्थक होता।”
सुमन ने आगे कहा कि, “समाजवादी पार्टी को कोसने से बसपा को कोई लाभ नहीं होगा। भाजपा की बात करें तो एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक अत्याचार दलितों पर हुए हैं। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर और गौतम बुद्ध की मूर्तियों को तोड़ा गया, लेकिन मायावती ने उस पर एक शब्द भी नहीं कहा। ऐसे में भाजपा की तारीफ करना गलत संदेश देता है।”
सपा सांसद ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “आज पूरे देश में यह संदेश जा रहा है कि बसपा, भाजपा की ‘बी टीम’ के रूप में काम कर रही है। मायावती को उपदेश देने के बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए कि जब वे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं, तो उस समय कांशीराम की तपस्या और सेवा से उन्हें यह अवसर मिला था। अगर वह फिर से देश की राजनीति में अपनी मजबूत भूमिका चाहती हैं, तो उन्हें सुविधाभोगी राजनीति छोड़कर संघर्ष का रास्ता अपनाना चाहिए।”
अंत में सुमन ने कहा कि मायावती को नकारात्मक राजनीति छोड़कर सकारात्मक दिशा में समाज और दलित हितों के लिए संघर्ष करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 7:15 PM IST