गोवा के आप वर्किंग प्रेसिडेंट ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी की स्ट्रेटेजी गलत

गोवा, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के गोवा वर्किंग प्रेसिडेंट राजेश कलंगुटकर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी के अकेले गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए यह कदम उठाया।
कलंगुटकर का मानना है कि इस निर्णय से विपक्ष की एकता टूटेगी और इसका सीधा फायदा सत्ताधारी भाजपा (BJP) को मिलेगा।
राजेश कलंगुटकर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाल ही में चार दिन के दौरे पर गोवा आए थे। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि कांग्रेस या अन्य स्थानीय दलों के साथ पार्टी गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। कलंगुटकर का कहना है कि केजरीवाल का यह फैसला विपक्ष को कमजोर करेगा और जनता के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष मिलकर नहीं लड़ा तो भाजपा को फिर से सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।
कलंगुटकर ने आगे कहा कि गोवा में जनता बदलाव चाहती है, लेकिन विपक्षी दलों के बीच आपसी मतभेदों और अलग-अलग चुनाव लड़ने की नीति से वोट बैंक विभाजित हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों के कई नेता पहले भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं, इसलिए लोगों का भरोसा डगमगा रहा है। ऐसे में, अगर आम आदमी पार्टी अकेले मैदान में उतरती है तो यह भाजपा की रणनीति के लिए लाभदायक साबित होगा।
उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी, बीजेपी को टारगेट करने के बजाय अन्य विपक्षी दलों पर हमलावर रहेगी तो कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आप की रणनीति सही नहीं है। उसे बीजेपी के वोट बांटने पर फोकस करना चाहिए, तभी सत्ता परिवर्तन हो पाएगा क्योंकि 2027 के चुनाव में जनता बदलाव चाहती है।
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने इस फैसले को संगठन की आंतरिक चर्चा और रणनीतिक निर्णय बताया है। पार्टी के प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके कई विधायक पहले भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। ऐसे में गठबंधन करना गोवा की जनता के साथ अन्याय होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 7:19 PM IST