धनबाद में ट्रांसपोर्टर के लोगों ने एफसीआई लोडिंग पॉइंट पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक घायल

धनबाद में ट्रांसपोर्टर के लोगों ने एफसीआई लोडिंग पॉइंट पर की अंधाधुंध फायरिंग, एक घायल
झारखंड के धनबाद जिले में धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया स्थित एफसीआई (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) रेलवे यार्ड लोडिंग पॉइंट पर गुरुवार दोपहर एक ट्रांसपोर्टर के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलीबारी में एक ट्रक चालक श्रवण यादव घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

धनबाद, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के धनबाद जिले में धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया स्थित एफसीआई (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) रेलवे यार्ड लोडिंग पॉइंट पर गुरुवार दोपहर एक ट्रांसपोर्टर के लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलीबारी में एक ट्रक चालक श्रवण यादव घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि एफसीआई गोदाम से माल ढुलाई करने वाले ट्रक चालक और मजदूर किराया एवं मजदूरी वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। इसी दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों में सवार करीब 20 से 25 लोग वहां पहुंचे और उन्हें धमकाने लगे। इसके बाद सात से आठ राउंड फायरिंग की गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के पीछे एफसीआई गोदाम के ठेकेदार संजय सिंह और उनके पुत्र कुणाल सिंह का नाम सामने आ रहा है। मजदूरों ने फायरिंग के बाद तीन लोगों को पकड़कर उनकी पिटाई की और बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, कई कारतूस और एक काली रंग की स्कॉर्पियो कार जब्त की है। स्कॉर्पियो पर भाजपा का झंडा लगा हुआ पाया गया। पुलिस ने बताया कि फायरिंग में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटनास्थल से बरामद हथियारों को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है।

मजदूरों ने बताया कि हड़ताल से चावल की लोडिंग प्रभावित थी, जिससे ट्रांसपोर्टर पक्ष नाराज था। इसी विवाद में फायरिंग की घटना हुई। घटना के बाद धनसार और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार है। पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story