छत्तीसगढ़ कटघोरा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भव्य स्वागत, समाज में एकता का दिया संदेश

छत्तीसगढ़ कटघोरा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का भव्य स्वागत, समाज में एकता का दिया संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को कटघोरा के दौरे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मेला मैदान स्थित हेलीपेड पर समर्थकों और स्थानीय लोगों ने उनका अभिनंदन किया।

कोरबा, 9 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार को कटघोरा के दौरे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। मेला मैदान स्थित हेलीपेड पर समर्थकों और स्थानीय लोगों ने उनका अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री साय ने सबसे पहले कसनिया में जायसवाल समाज द्वारा प्रस्तावित भगवान सहस्त्रबाहु चौक का भूमि पूजन किया। इसके बाद वे रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद सीताराम कवर चौक एवं मूर्ति का अनावरण किया।

दौरे के अंतिम चरण में मुख्यमंत्री महेशपुर पहुंचे और कवर समाज द्वारा आयोजित विशाल सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कवर समाज को भवन व मूर्ति निर्माण के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए तथा जायसवाल समाज को मूर्ति और स्वागत द्वार निर्माण के लिए 35 लाख रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा, “एक समय था जब दोनों समाजों के बीच मतभेद की स्थिति थी, लेकिन आज उन्होंने आपसी एकता और सौहार्द का सुंदर उदाहरण पेश किया है।” उन्होंने इस एकजुटता के लिए दोनों समाजों को शुभकामनाएं दीं।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नक्सलवाद पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब समाप्ति की ओर है। बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं, जिससे शांति और विकास का मार्ग और मजबूत हुआ है।”

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा, ''महान आदिवासी योद्धा एवं स्वतंत्रता सेनानी वीर सीताराम कंवर जी ने 1857 की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। आज कोरबा जिले के रामपुर चौक में वीर शहीद सीताराम कंवर जी की मूर्ति का अनावरण कर उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं कंवर समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहें।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story