ओडिशा बीजद की राज्यव्यापी पदयात्रा गोपबंधु दास की जन्मभूमि से शुरू, नेताओं ने बताया ‘जनसेवा का संकल्प’

पुरी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) ने गुरुवार को पुरी जिले के सुआंदो गांव से अपनी राज्यव्यापी पदयात्रा की शुरुआत की। यह गांव उत्कलमणि गोपबंधु दास की जन्मस्थली है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अमर पटनायक ने इस अवसर को बीजद के लिए आध्यात्मिक और भावनात्मक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
डॉ. पटनायक ने कहा कि बीजद हर वर्ष इस यात्रा के माध्यम से ओडिशा के नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करती है। उन्होंने कहा, “इस यात्रा के जरिए हम जनता तक पहुंचते हैं और उनकी सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। सत्ता में रहते हुए भी हमने लोगों की सेवा की और आज विपक्ष में रहकर भी वही भावना कायम रखी है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह पदयात्रा पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आदर्शों, सेवा और समर्पण की याद दिलाने का माध्यम है। डॉ. पटनायक ने कहा, “नवीन पटनायक का ओडिशा के लोगों से गहरा नाता रहा है। यह पदयात्रा उसी अटूट नाते और सेवा भावना का प्रतीक है।”
उन्होंने आगे कहा कि भले ही पार्टी इस समय विपक्ष में है, लेकिन बीजद सेवा और जवाबदेही के मूल्यों पर कायम है और यह सुनिश्चित कर रही है कि ओडिशा के लोग उन आदर्शों से वंचित न हों जिनके लिए पार्टी हमेशा खड़ी रही है।
बीजद विधायक अरुण साहू ने भी पदयात्रा की शुरुआत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण आयोजन” बताया। उन्होंने कहा, “हमने गुरुवार को यह यात्रा शुरू की, और इसमें दस हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। यह एक पवित्र अवसर है और बड़ी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।”
साहू ने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर जनता को निराश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “दिल्ली और ओडिशा दोनों ही सरकारें जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में असफल रही हैं। अब हमारा संघर्ष इस सरकार को हटाने और जनता की आवाज बुलंद करने का है।”
बीजद के वरिष्ठ नेता संजय दास बर्मा ने भी पदयात्रा को “पवित्र और प्रेरणादायी अवसर” करार दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह अभियान ओडिशा के महान सपूत पंडित उत्कलमणि गोपबंधु दास की स्मृति को नमन करते हुए शुरू किया है। दास बर्मा ने कहा कि हम उनकी जन्मभूमि से सेवा और विकास के उनके संदेश को पूरे राज्य में फैलाने के लिए यह यात्रा आरंभ कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 8:13 PM IST