इंग्लैंड के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती रविंदर रैना

जम्मू, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविंदर रैना ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा को द्विपक्षीय संबंधों के लिए ऐतिहासिक कदम करार दिया है।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारत और इंग्लैंड के बीच व्यापार, निवेश और रणनीतिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत तेजी से प्रगति की राह पर अग्रसर है और जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की दिशा में बढ़ रहा है। भारत की आर्थिक प्रगति और वैश्विक मंच पर बढ़ता प्रभाव दुनिया के लिए प्रेरणादायक है।
रैना ने आगे कहा, "इंग्लैंड के पीएम की टिप्पणी कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा, यह दर्शाता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल आर्थिक क्षेत्र में बल्कि तकनीक, शिक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व प्रगति की है।"
रविंदर रैना ने बताया कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच शैक्षणिक संस्थान भारत में स्थापित करने पर चर्चा हुई है। यह कदम भारत के शिक्षा क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर और सशक्त बनाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत न केवल आर्थिक रूप से बल्कि शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में भी दुनिया में अग्रणी स्थान हासिल करेगा। भारत-इंग्लैंड के बीच मजबूत साझेदारी न केवल आर्थिक विकास को गति देगी, बल्कि वैश्विक शांति और स्थिरता में भी योगदान देगी। यह यात्रा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगी।
इसके साथ ही, रविंदर रैना ने जम्मू-कश्मीर में आगामी उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव को लेकर भी अपनी पार्टी की तैयारियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा बडगाम और नगरोटा सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और "क्लीन स्वीप" करेगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के बीच जाने और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को उजागर करने का आह्वान किया। रैना ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में विकास और शांति का नया युग शुरू हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने क्षेत्र के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ जनता तक पहुंच रहा है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 8:19 PM IST