एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'

पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के भीतर जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई मतभेद नहीं है और सभी सहयोगी दलों का लक्ष्य एक ही है कि नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है।
नीरज कुमार ने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “यह मोहब्बत भरा संघर्ष है। जीतन राम मांझी, जिनके नाम में ‘राम’ है, वे राम की कृपा से कैबिनेट में हैं। चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान का सपना था कि हर घर में चिराग जले। नीतीश कुमार ने हर घर में रोशनी पहुंचाई है। गठबंधन में कोई मनमुटाव नहीं है और जल्द ही सब कुछ सुलझ जाएगा।
नीरज कुमार ने कहा, “एनडीए का लक्ष्य स्पष्ट है। हम बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। गठबंधन में कोई खटपट नहीं है, और हम एकजुट होकर बिहार की जनता की सेवा करेंगे।”
उन्होंने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी तीखा हमला बोला, जिसमें तेजस्वी ने वादा किया था कि यदि राजद की सरकार बनी तो बिहार के हर घर से एक व्यक्ति को 20 महीने में सरकारी नौकरी दी जाएगी।
नीरज ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव, आप विपक्ष के नेता हैं, लेकिन आपको ज्ञान नहीं है। क्या देश में कोई ऐसा कानून है जो कहता हो कि एक परिवार से केवल एक व्यक्ति नौकरी कर सकता है? यह दर्शाता है कि आप अभी भी ‘ट्विटर बबुआ’ ही हैं।”
उन्होंने तेजस्वी पर संविधान का ठीक से अध्ययन न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे नागरिकों के अधिकारों को नहीं समझते।
नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा, “लालू जी का परिवार पिछले 20 साल से राजनीतिक कारावास में है, स्वाभाविक है कि उनका ज्ञान भी कैद हो गया।”
नीरज कुमार ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में 2.76 करोड़ परिवार हैं और नीतीश सरकार ने पहले ही 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है।
उन्होंने तेजस्वी से सवाल किया, “किस संविधान में लिखा है कि एक परिवार से केवल एक व्यक्ति नौकरी करेगा? आपके अपने घर में तो सभी लोग किसी न किसी पद पर हैं।”
नीरज कुमार ने कहा, “बिहार की जनता जागरूक है और वह नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देख रही है। एनडीए एकजुट है और बिहार में फिर से नीतीश सरकार बनेगी।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 8:28 PM IST