‘उतरन’ फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई

‘उतरन’ फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई
फेमस टीवी अभिनेता नंदीश संधू ने सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की। इसमें वह टीवी अभिनेत्री कविता बनर्जी के साथ अपनी रिंग दिखाते दिख रहे हैं।

मुंबई, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। फेमस टीवी अभिनेता नंदीश संधू ने सगाई कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा की। इसमें वह टीवी अभिनेत्री कविता बनर्जी के साथ अपनी रिंग दिखाते दिख रहे हैं।

नंदीश ने इससे पहले टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से शादी की थी। दोनों का तलाक हो चुका है। नंदीश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कविता के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “हाय पार्टनर, तैयार?” इसके साथ ही उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की, जिसमें दोनों हाथ में हाथ डाले नजर आए।

वहीं, कविता बनर्जी ने इस स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए अपनी सगाई की अंगूठी दिखाई और कैप्शन में अपनी खास तारीख 5 सितंबर 2025 लिखी। नंदीश और कविता की सगाई की खबर से उनके फैंस उत्साहित हैं। दोनों को उनके फैंस शुभकामनाएं देते हुए खूब कमेंट कर रहे हैं। उनकी यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

नंदीश ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, जिसके बाद उन्होंने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। उन्हें टीवी शो ‘उतरन’ में वीर सिंह बुंदेला की भूमिका से घर-घर में पहचान मिली। इसके अलावा, उन्होंने ‘फिर सुबह होगी’, ‘बेइंतेहा’ और ‘ग्रहण’ जैसे सीरियल में अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाई। बड़े पर्दे की बात करें तो नंदीश ‘सुपर 30’ और ‘जुबली’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

नंदीश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो नंदीश की पहली शादी ‘उतरन’ के सेट पर मिलीं रश्मि देसाई के साथ 2012 में हुई थी। हालांकि, 2015 में आपसी सहमति से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

एक इंटरव्यू में नंदीश ने अपनी शादी पर बात करते हुए कहा था, “हमारी शादी जल्दबाजी में हुई थी। हम युवा थे, समझदारी की कमी थी। साथ रहने पर हमें लगा कि हमारा नजरिया और स्वभाव अलग है, इसलिए हमने अलग होने का फैसला लिया।”

वहीं, नंदीश की मंगेतर कविता बनर्जी कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘तेरी मेरी इक जिंदड़ी’ से की थी। इसके बाद वह ‘हिकअप्स एंड हुकअप्स’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘दिव्य प्रेम - प्यार और रहस्य की कहानी’ जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story