अच्छे काम करने वालों को ही याद किया जाता है अरविंद सिंह गोप

बाराबंकी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती पर समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अरविंद सिंह गोप ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बहनजी ने खुद स्वीकारा, अच्छे काम करने वालों को ही याद किया जाता है।
मायावती द्वारा गुरुवार को लखनऊ में आयोजित महारैली में योगी सरकार की तारीफ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर किए गए हमले के बाद राजनीतिक हलकों में सियासत तेज हो गई है।
मायावती ने नौ साल बाद राजधानी लखनऊ में हुई इस बड़ी रैली में योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए सपा शासन पर कई सवाल उठाए।
इसी पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने तीखा पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि मैं मायावती का आभारी हूं कि उन्होंने अपनी सभा में केवल समाजवादी पार्टी को याद किया। याद तो उसी को किया जाता है जो अच्छे काम करता है। अखिलेश यादव ने प्रदेश में विकास और जनहित के जो काम किए, आज वही याद किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि बसपा और भारतीय जनता पार्टी के बीच जो गुप्त समझौता था वह अब सबके सामने आ गया है। जब हम गांवों में जाते थे तो लोग कहते थे कि क्या बसपा भाजपा का हिस्सा बन गई है, आज जो दिल की बात थी, वह बहनजी की जुबान पर आ गई। सच्चाई छिपती नहीं सामने आ ही जाती है।
अरविंद सिंह गोप ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों और नौजवानों की आवाज उठाने का काम करती है, जबकि भाजपा और बसपा केवल सत्ता के लिए राजनीति करती हैं।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की नीतियां जनता के बीच लोकप्रिय हैं और यही वजह है कि विरोधी दल भी अब अप्रत्यक्ष रूप से उनके कामों को स्वीकार कर रहे हैं। सपा खुली किताब है। यह पार्टी संघर्ष के गर्भ से पैदा हुई है। यह न तो डरती है और न ही झुकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Oct 2025 11:03 PM IST