सिम्बू की 'अरासन' में खलनायक की भूमिका नहीं निभाएंगे किच्चा सुदीप, अफवाहों पर लगा विराम

चेन्नई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। कन्नड़ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप के बारे में कहा जा रहा था कि वह फिल्म 'अरासन' में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। सोशल मीडिया पर ऐसी बातें हो रही थीं कि वह सिम्बू की इस फिल्म में विलेन का रोल करते दिखाई देंगे।
किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स की पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए इस अफवाह को खारिज किया है। इसमें दावा किया गया था कि सिम्बू की फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए किच्चा सुदीप और उपेंद्र सबसे आगे हैं।
इस पोस्ट में दावा किया गया था कि निर्देशक वेत्रीमारन की आगामी तमिल फिल्म 'अरासन' में, जिसमें अभिनेता सिम्बू मुख्य भूमिका में हैं, उन्हें कास्ट करने के लिए मेकर्स उनसे बात कर रहे हैं। वह इस दौड़ में सबसे आगे हैं, लेकिन किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया यूजर को अपना सोर्स बदलने की हिदायत देते हुए इस खबर को गलत बताया है। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म में अभिनेत्री सामंथा या कीर्ति सुरेश को कास्ट किया जा सकता है, ऐसी खबर आई है।
आईएएनएस को सूत्रों से पता चला है कि फिल्म की टीम इस भूमिका के लिए अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभू से बातचीत कर रही है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का नाम 'अरासन' सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया था। इस फिल्म का निर्माण मशहूर निर्माता कलाईपुली एस थानु के प्रोडक्शन हाउस वी क्रिएशंस के बैनर तले किया जा रहा है।
प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके नाम की घोषणा करते हुए पोस्ट में बताया था कि जिस फिल्म को ‘एसटीआर49’ कहा जा रहा था उसका नाम ‘अरासन’ है।
मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया था, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में कुल्हाड़ी लिए साइकिल के कैरियर पर हाथ रखे हुए दिखाई दे रहा है। इसके पोस्टर के आने से पहले कहा जा रहा था कि फिल्म अब नहीं बन रही है, लेकिन आईएएनएस ने इस बात की जानकारी लोगों को दी थी कि यह फिल्म बनाई जा रही है, इसे बंद नहीं किया गया है। ऐसी खबरें आ रही थीं कि वित्तीय संकट के चलते इस फिल्म के निर्माण पर रोक लग गई है।
‘अरासन’ में एंड्रिया जेरेमिया, समुथिरकानी और किशोर भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 2:10 PM IST