'टिकुलिया' गाने से फिर धमाल मचाने को तैयार अरविंद अकेला, टीजर हुआ रिलीज

मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी इंडस्ट्री के अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर अपने जलवे बिखेरने को तैयार हैं। उनका लेटेस्ट म्यूजिकल धमाका 'टिकुलिया' जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर शनिवार को मेकर्स ने रिलीज कर दिया।
जी म्यूजिक भोजपुरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर जारी किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, "ऊर्जा से भरा हुआ! टिकुलिया का टीजर अब रिलीज हो गया है, इसे देखना न भूलें।"
टीजर फुल हाई एनर्जी वाला नजर आ रहा है। इसमें अभिनेता अरविंद अकेला और कोमल सिंह डांस करते दिख रहे हैं, जिसे देख फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि गाना कोई पार्टी एंथम है। हालांकि गाने के रिलीज की कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
टीजर में कल्लू और उनकी को-स्टार कोमल सिंह के बीच कमाल की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। टीजर की शुरुआत ही एक धमाकेदार डांस सीक्वेंस से होती है, जिसमें कल्लू का देसी स्टाइलिश अंदाज और कोमल की ग्रेसफुल मूव्स फैंस को जोड़े रखते हैं।
अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी सिनेमा में अभिनय और गायिकी से प्रशंसकों के बीच खासा पहचान बनाई है। उन्होंने 'प्रयागराज' और 'राज तिलक' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी पहचान बनाई, तो 'तोहार कातिल बा फिगर', 'कजरौटा' और 'चल हट' जैसे गानों से म्यूजिक चार्ट्स पर राज किया। उनके गाने न सिर्फ यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज बटोरते हैं, बल्कि वेडिंग्स और पार्टीज में भी सुनाई देते हैं।
वहीं, अभिनेता के प्रशंसक टीजर देखकर उम्मीद जता रहे हैं कि 'टिकुलिया' भी इसी ट्रेडिशन को आगे बढ़ाएगा, जहां देसी फ्लेवर को मॉडर्न बीट्स के साथ ब्लेंड किया गया है।
अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की कुछ फिल्में और गाने रिलीज हो चुके हैं, तो कुछ रिलीज के लिए लाइन पर हैं। उनकी फिल्म 'मेहमान' जल्द ही दस्तक देगी। फिलहाल, फिल्म के गाने और ट्रेलर रिलीज कर दिए गए हैं। अभिनेता अरविंद ने अभिनेत्री काजल राघवानी के साथ फिल्म 'प्रेम विवाह' की शूटिंग शुरू कर दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Oct 2025 5:45 PM IST