तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के साथ दिल्ली रवाना, कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा- ऑल इज वेल

तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के साथ दिल्ली रवाना, कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा- ऑल इज वेल
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच रविवार को तेजस्वी यादव अपने पिताजी और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के साथ दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि दिल्ली में वे कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

पटना, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच रविवार को तेजस्वी यादव अपने पिताजी और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के साथ दिल्ली रवाना हो गए। माना जा रहा है कि दिल्ली में वे कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, लालू यादव के परिवार को लैंड फॉर जॉब से जुड़े एक मामले में दिल्ली की एक अदालत में 13 अक्टूबर को हाजिर होना है। बताया गया कि कोर्ट ने इन सभी को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। इधर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर प्रायः सभी चर्चा हो चुकी है। अंतिम समय में जो सीटों की समस्या रहती है, वह सभी पार्टियों में होती है, एनडीए में भी है। लेकिन, एक से दो दिनों में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और घोषणा हो जाएगी।

उन्होंने आगे महागठबंधन में किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार करते हुए कहा कि ऑल इज वेल।

इधर, पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गठबंधन सर्वोपरि है, बिहार की जनता और बिहार महत्वपूर्ण है। इंडी गठबंधन को जिताना महत्वपूर्ण है, सीट महत्वपूर्ण नहीं है। यह चुनाव विनाश बनाम विकास के बीच है। चुनाव राहुल गांधी के प्रेम, विकास और संघर्ष की ताकत पर होगा। एक तरफ नफरत और विनाश होगा।

उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव जनता के लिए होगा और महागठबंधन में सबको सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की जरूरत है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार के ओबीसी और अल्पसंख्यक चट्टानी एकता के साथ राहुल गांधी के संघर्ष के साथ चल रहे हैं। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के उप मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि सबको अपनी बात रखने का हक है। मुकेश सहनी भी अपनी बात रख रहे हैं, बातों में क्या बुराई है?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Oct 2025 11:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story