मेरठ मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी शहजाद उर्फ निक्की पुलिस मुठभेड़ में ढेर

मेरठ मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का आरोपी शहजाद उर्फ निक्की पुलिस मुठभेड़ में ढेर
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में महिलाओं और मासूम बच्चियों के खिलाफ अपराधों पर नकेल कसने के लिए शुरू किए गए ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत पुलिस ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

मेरठ, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में महिलाओं और मासूम बच्चियों के खिलाफ अपराधों पर नकेल कसने के लिए शुरू किए गए ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत पुलिस ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

थाना सरूरपुर क्षेत्र में सोमवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी शहजाद उर्फ निक्की को ढेर कर दिया। शहजाद के खिलाफ मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म सहित कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार था।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहजाद सरूरपुर के एक निर्जन इलाके में छिपा है। इस जानकारी के आधार पर विशेष पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस को देखते ही शहजाद ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें शहजाद के सीने और टांग में गोली लगी। गंभीर रूप से घायल शहजाद को तुरंत मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने बताया, “सोमवार रात नियमित जांच अभियान के दौरान पुलिस ने शहजाद को रोकने की कोशिश की। उसने पुलिस दल पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस को भी आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। इस दौरान शहजाद बुरी तरह घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।”

उन्होंने कहा कि शहजाद एक कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ दुष्कर्म और अन्य जघन्य अपराधों के कई मामले दर्ज थे। वह पहले एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पांच साल तक जेल में रहा था। रिहाई के बाद उसने फिर से एक सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।‘मिशन शक्ति 5.0’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। इस अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ की है। पुलिस अब शहजाद के अपराधी नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की पड़ताल में जुट गई है, ताकि ऐसे अपराधों को पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Oct 2025 9:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story