भक्ति और आधुनिकता का संगम, टी-सीरीज ने रिलीज किया मिक्सटेप सीरीज का चौथा भजन

मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। टी-सीरीज ने अपने प्रशंसकों को भक्ति के रंग में रंगने के लिए हाल ही में मिक्स टेप सीरीज शुरू की है, जिसका चौथा भक्ति गीत 'कीजै केशरी के लाल / मारुति नंदन' उन्होंने सोमवार को रिलीज किया है।
टी-सीरीज ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया भक्ति गीत 'मारुति नंदन' रिलीज किया। इस गीत को टी-सीरीज मिक्सटेप भक्ति सीरीज के चौथे एपिसोड के तहत पेश किया गया है।
गाना रिलीज कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "बजरंगबली के भजन भक्तों को अटूट शक्ति देते हैं। 'कीजै केशरी के लाल / मारुति नंदन' भजन को सुनिए टी-सीरीज मिक्सटेप भक्ति एपिसोड 4 में।"
'मारुति नंदन' को मशहूर जोड़ी मीट ब्रोस और गायक अंकित तिवारी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।
गाने के वीडियो में सारे गायक एक स्टूडियो में भक्ति भाव के साथ इस भजन को गाते नजर आ रहे हैं। वीडियो का प्रस्तुतीकरण आधुनिक और आकर्षक है, जो नई पीढ़ी को भी भक्ति संगीत से जोड़ने में कारगर है।
टी-सीरीज ने अपनी मिक्सटेप भक्ति सीरीज के जरिए पुराने भजनों को नए और आधुनिक संगीत के साथ प्रस्तुत करने की अनूठी पहल शुरू की है। इस सीरीज का निर्माण भूषण कुमार ने किया है और इसका उद्देश्य भारत की समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है, साथ ही भजनों की मूल भावना को बरकरार रखना है। यह सीरीज कुल आठ एपिसोड की है, जिसमें 16 भक्ति गीत शामिल हैं। इन गीतों को 17 गायकों ने अपनी आवाज दी है।
इससे पहले, मिक्सटेप भक्ति सीरीज के पहले एपिसोड में 'आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा-प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी', दूसरे में 'लेके पूजा की थाली-मैं बालक तू माता', और तीसरे में 'गोविंद बोलो-श्री कृष्णा गोविंद हरे मुरारी' जैसे भजनों को रिलीज किया गया था। ये सभी गीत भक्तों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं।
'मारुति नंदन' का यह नया भजन भी भक्ति और आधुनिकता का अनूठा संगम है। टी-सीरीज की इस पहल को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Oct 2025 12:42 PM IST