केंद्रीय मंत्री शेखावत पहुंचे बीकानेर, दिवंगत रामेश्वरलाल डूडी के परिवार से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री शेखावत पहुंचे बीकानेर, दिवंगत रामेश्वरलाल डूडी के परिवार से की मुलाकात
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को राजस्थान के बीकानेर जिले पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल डूडी के परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।

बीकानेर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार को राजस्थान के बीकानेर जिले पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता रामेश्वरलाल डूडी के परिवार से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।

बीकानेर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री शेखावत ने बीकानेर के इतिहास और वर्तमान राजनीति के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखी।

केंद्रीय मंत्री ने बीकानेर के महाराजा गंगासिंह जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे उस मुश्किल दौर के पुरुष थे जब भारत कठिनाइयों से गुजर रहा था। अंग्रेजों की भारत में सत्ता स्थापित होने के बाद भी महाराजा गंगासिंह ने कई ऐसे काम किए जो आज भी याद किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "दूरदृष्टात्मक महाराजाओं ने जो कार्य किए हैं, वे सदियों तक याद रखे जाएंगे और सत्ता में बैठे लोगों के लिए वे एक प्रकाश पुंज का काम करेंगे, उनका मार्गदर्शन करेंगे।"

लोकतंत्र में जनभावना के महत्व पर बल देते हुए शेखावत ने कहा, "जनभावना के विरुद्ध काम हो, ऐसा लोकतंत्र व्यवस्था में संभव नहीं है। जनभावना का सम्मान होना चाहिए और होगा।"

केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि "बंगाल में अराजकता का माहौल है, वहां कोई दिन में और रात में सुरक्षित नहीं है।"

उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों का उल्लेख करते हुए कहा कि महिलाओं पर दुराचार होना बंगाल में कोई नई घटना नहीं रह गई है, जबकि महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी असंवेदनशील बयान दिए जाते हैं, और विश्वास जताया कि "लोकतंत्र में आने वाले चुनाव में वहां की महिलाएं, बहनें उसका जवाब निश्चित रूप से देने वाली हैं।"

बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "बिहार की जनता जानती है कौन चारा चोर है, कौन घोटालेबाज है।" फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता ने विपक्ष की सच्चाई जान ली है और उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Oct 2025 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story