भारत की आर्थिक वृद्धि 'मोदीनॉमिक्स' का कमाल गौरव वल्लभ

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव वल्लभ ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के ताजा अनुमान का हवाला देते हुए कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। उन्होंने इसे 'मोदीनॉमिक्स' का कमाल करार दिया।
गौरव वल्लभ ने कहा कि चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां जीडीपी वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत और मुद्रास्फीति दर मात्र 3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
उन्होंने इसका श्रेय केंद्र सरकार के लगातार आर्थिक सुधारों, महिलाओं के सशक्तीकरण, बैंक खातों के माध्यम से वित्तीय समावेशन, मुद्रा लोन के जरिए उद्यमिता को बढ़ावा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को दिया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में एकमात्र देश बन गया है, जो उच्च विकास दर और कम मुद्रास्फीति के साथ आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा में विफलता का आरोप लगाया।
उन्होंने दुर्गापुर सहित अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एक ही नारा गूंज रहा है, 'टीएमसी से बेटियों को बचाओ।' वहीं ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी रहती हैं। ममता बनर्जी पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाय आरोपियों के पक्ष में खड़ी होती हैं, जिससे बंगाल की महिलाओं में असुरक्षा बढ़ रही है।
वल्लभ ने कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका कर्नाटक में योगदान केवल उनके पिता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कारण है। कर्नाटक की कांग्रेस प्रियांक को गंभीरता से नहीं लेती और उनका ज्ञान केवल उनके पिता की छत्रछाया तक सीमित है।
गौरव वल्लभ ने भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सकारात्मक और सुदृढ़ व्यापारिक संबंध लोगों के स्वाभिमान और आत्मसम्मान को दर्शाते हैं। भविष्य में दोनों देश ऐसे निर्णय लेंगे, जो आपसी व्यापार के लिए लाभकारी होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Oct 2025 11:50 PM IST