जैसलमेर बस हादसे में प्रभावित लोगों की चिंता हमारी प्राथमिकता अशोक गहलोत

जोधपुर, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने जोधपुर के सर्किट हाउस में बुधवार को मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने जैसलमेर में हुए एक दर्दनाक हादसे को हृदय विदारक बताते हुए पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि इस हादसे में प्रभावित लोगों की चिंता हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से तत्काल मुआवजा राशि की घोषणा और स्वीकृति की मांग की।
अशोक गहलोत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस मुद्दे पर फोन पर बात की और जैसलमेर हादसे के संबंध में चर्चा की। हमने सीएम से कलेक्टर को भेजने का आग्रह किया था, लेकिन कलेक्टर के बजाय एसडीएम को भेजा गया।
अशोक गहलोत ने कहा, "हमें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी।"
उन्होंने आगे कहा कि मुआवजा राशि की घोषणा में देरी नहीं होनी चाहिए थी। यदि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल मुआवजा घोषित नहीं कर पाए, तो कम से कम आज यह काम हो जाना चाहिए था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा ले रहे हैं, जो मीडिया से मुलाकात नहीं करते? राजस्थान के मुख्यमंत्री को मीडिया से रूबरू होना चाहिए। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होने के नाते मुख्यमंत्री को मीडिया के सामने आकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।"
अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि हादसे के तुरंत बाद मुख्यमंत्री का जैसलमेर और फिर जोधपुर पहुंचना सराहनीय कदम था। इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं, लेकिन मीडिया से संवाद स्थापित करना जरूरी था। मैं सरकार से अपील करता हूं कि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा, "हमें उन लोगों के दर्द को समझना होगा, जो इस हादसे में जल चुके हैं या प्रभावित हुए हैं। सरकार को तुरंत मुआवजा राशि स्वीकृत करनी चाहिए ताकि पीड़ितों को राहत मिल सके।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Oct 2025 11:42 PM IST