समस्तीपुर और दरभंगा से सीएम नीतीश कुमार शुरू करेंगे चुनावी दौरा संजय कुमार झा

पटना, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सांसद संजय कुमार झा ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार गुरुवार से समस्तीपुर और दरभंगा में अपने चुनावी दौरे की शुरुआत कर रहे हैं।
जदयू सांसद ने कहा कि जहां एक तरफ सीएम नीतीश कुमार चुनावी दौरा शुरू कर रहे हैं, वही, दूसरी ओर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बिहार पहुंच रहे हैं, जिससे एनडीए के प्रचार अभियान को और मजबूती मिलेगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान संजय कुमार झा ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं का नंबर तक तय नहीं है, और बिहार की जनता को यह नहीं पता कि महागठबंधन के नेता कहां से चुनाव लड़ेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख शुक्रवार को है, लेकिन, यहां खींचतान जारी है।
जदयू सांसद ने कहा कि महागठबंधन में शामिल दलों को बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं है। ये लोग सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं। चुनाव आते ही ये यात्राएं शुरू कर देते हैं, लेकिन बिहार की जनता का मूड एनडीए के साथ है, और उन्होंने एनडीए की जीत के लिए कमर कस ली है।
राजद द्वारा शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिए जाने पर संजय कुमार झा ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले ऐसे लोग बिहार में हर गलत चीज के प्रतीक थे। इनकी वजह से कई लोग बिहार छोड़कर चले गए। उस दौर में बिहारियों का इतना अपमान हुआ कि लोग बिहारी होने की बात कहने में शर्मिंदगी महसूस करते थे। राजद का चरित्र नहीं बदला है, वहीं लोग आज भी सक्रिय हैं। ऐसे लोग अगर राजनीति में आते हैं और उन्हें टिकट मिलता है, तो बिहार में सुशासन की क्या उम्मीद की जा सकती है। ये लोग बिहार की स्थिति सुधारने की बात कैसे कर सकते हैं।
बता दें कि बिहार चुनाव दो चरण में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। हालांकि, अभी तक महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हुआ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Oct 2025 2:08 PM IST