वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने नागपुर में मेंटेनेंस कमांड कमांडर्स कॉन्क्लेव की अध्यक्षता की

नागपुर, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने नागपुर स्थित वायुसेना नगर में आयोजित 'मेन्टेनेंस कमांड कमांडर्स कॉन्क्लेव' की अध्यक्षता की। यह सम्मेलन 16 और 17 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के आगमन पर मेन्टेनेंस कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और एयर मार्शल वीके गर्ग ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर वायुसेना प्रमुख को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
'स्वदेशी तकनीकी विकास के माध्यम से क्षमता वृद्धि' थीम पर आधारित इस कॉन्क्लेव का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भरता, स्वदेशीकरण और महत्वपूर्ण संपत्तियों के दीर्घकालिक रखरखाव को बढ़ावा देना था। कॉन्क्लेव के दौरान वायुसेना कमांडरों ने संचालन, रखरखाव और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी प्रमुख चुनौतियों पर चर्चा की। इसके साथ ही, मिशन तत्परता और बेड़े की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नए समाधानों को शेयर किया।
एयरफोर्स चीफ को रखरखाव कमान की उन पहलों के बारे में जानकारी दी गई, जो विदेशी ओईएम पर निर्भरता कम करने, सिस्टम विश्वसनीयता बढ़ाने, जीवन विस्तार अध्ययन, आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता बढ़ाने और तकनीकी नवाचारों पर केंद्रित हैं। उन्होंने भारतीय वायु सेना की परिचालन तत्परता में महत्वपूर्ण योगदान और आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ तालमेल के लिए रखरखाव कमान के कर्मियों की सराहना की।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह को मेन्टेनेंस कमांड की उन पहलों के बारे में जानकारी दी गई, जो विदेशी ओईएम पर निर्भरता कम करने, सिस्टम विश्वसनीयता बढ़ाने, जीवन विस्तार अध्ययन, आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता बढ़ाने और तकनीकी इनोवेशन पर केंद्रित हैं। उन्होंने भारतीय वायुसेना की परिचालन तत्परता में उनके महत्वपूर्ण योगदान और आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ उनके समन्वय के लिए 'मेन्टेनेंस कमांड' के कर्मियों की सराहना की।
इस दौरान एयर चीफ मार्शल ने भारतीय वायुसेना के संचालन को बनाए रखने में रखरखाव कमान की महत्वपूर्ण भूमिका पर बात की। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों से प्रोफेशनलिज्म, सेफ्टी और एफिशिएंसी के हाई स्टैडर्ड के लिए प्रयासरत रहने का आह्वान किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Oct 2025 8:17 PM IST