अगले चरण का चीन-अमेरिका व्यापार परामर्श आयोजित होने की उम्मीद

अगले चरण का चीन-अमेरिका व्यापार परामर्श आयोजित होने की उम्मीद
चीन और अमेरिका के आर्थिक मुद्दे के लिए चीनी पक्ष के नेता, उप प्रधानमंत्री ह लीफंग ने 18 अक्टूबर को अमेरिकी पक्ष के नेता, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट व व्यापारिक प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के साथ वीडियो कॉल पर बात की।

बीजिंग, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन और अमेरिका के आर्थिक मुद्दे के लिए चीनी पक्ष के नेता, उप प्रधानमंत्री ह लीफंग ने 18 अक्टूबर को अमेरिकी पक्ष के नेता, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट व व्यापारिक प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के साथ वीडियो कॉल पर बात की।

इस मौके पर दोनों पक्षों ने इस साल से दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच हुई फोन वार्ताओं में मिली अहम सहमतियों के कार्यान्वयन के आधार पर द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक संबंधों में मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुलकर, गहन और रचनात्मक आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों ने शीघ्र ही अगले चरण का चीन-अमेरिका व्यापार परामर्श आयोजित करने पर सहमति कायम की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Oct 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story