बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पर टिकट बंटवारे को लेकर लगा आरोप, प्रवक्ता आनंद माधव ने दिया इस्तीफा

पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में भले ही अब तक सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन अब महागठबंधन में शामिल प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस में ही टिकटों को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
आनंद माधव सहित कई नेताओं ने टिकट वितरण को लेकर प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर पक्षपात और मनमानी के आरोप लगाए हैं। पटना में कांग्रेस के ‘रिसर्च सेल’ के अध्यक्ष आनंद माधव, पूर्व प्रत्याशी गजानंद शाही सहित कई नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन कर प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम पर गंभीर आरोप लगाए।
इन नेताओं ने कहा कि टिकट वितरण में वर्षों से पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर ऐसे चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। आरोप लगाया गया कि टिकट वितरण केवल धनबल के आधार पर हो रहा है। हालांकि, राष्ट्रीय नेतृत्व पर किसी तरह के आरोप नहीं लगाए गए।
आनंद माधव ने कहा कि पार्टी के समर्पित नेताओं को टिकट नहीं दिया गया और वैसे लोगों पर भरोसा जताया गया है, जो हाल फिलहाल में पार्टी में आए हैं। प्रदेश प्रवक्ता आनंद माधव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा, "मुझे डर है कि पार्टी का टिकट वितरण का तरीका प्रतिकूल परिणाम देगा, और हमें चुनावों में दहाई के आंकड़े तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ सकता है।"
उन्होंने लिखा है कि एक राजनीतिक दल की सफलता उसके सिद्धांतों और अनुशासन पर निर्भर करती है, न कि कुछ चुनिंदा लोगों की इच्छाओं और मनमानी पर। दुर्भाग्य से, कुछ व्यक्तियों के अहंकार ने पार्टी के मूल मूल्यों पर प्राथमिकता ले ली है। उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस के कई कार्यकर्ता राहुल गांधी को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। हालांकि, उनके सहयोगियों का सामान्य कार्यकर्ताओं के प्रति रवैया इस सपने को स्थगित कर सकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Oct 2025 10:07 PM IST