बिहार चाणक्य प्रकाश ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

बिहार चाणक्य प्रकाश ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब
लोकसभा सांसद गिरधारी यादव के पुत्र और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश ने शनिवार को विधिवत रूप से अपना नामांकन दाखिल किया। बेलहर विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चाणक्य प्रकाश के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उनके साथ मौजूद रहे।

बांका, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। लोकसभा सांसद गिरधारी यादव के पुत्र और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रत्याशी चाणक्य प्रकाश ने शनिवार को विधिवत रूप से अपना नामांकन दाखिल किया। बेलहर विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चाणक्य प्रकाश के नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता उनके साथ मौजूद रहे।

इस दौरान क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।

नामांकन प्रक्रिया के बाद चाणक्य प्रकाश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने पिता और वरिष्ठ नेता गिरधारी यादव के मार्गदर्शन में जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए काम किया है। उनकी प्रेरणा से मैं भी जनता की समस्याओं को हल करने और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

चाणक्य प्रकाश ने आरजेडी की नीतियों पर जोर देते हुए दावा किया कि जनता पार्टी और उनके परिवार के कार्यों पर भरोसा करती है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने का वादा किया।

नामांकन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की थी।

चाणक्य प्रकाश के काफिले के साथ सैकड़ों समर्थकों ने नारे लगाते हुए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि चाणक्य की युवा ऊर्जा और उनके पिता की राजनीतिक विरासत क्षेत्र में आरजेडी को मजबूती प्रदान करेगी।

चाणक्य प्रकाश ने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा, "मुझे जनता का पूरा आशीर्वाद प्राप्त है। क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और आरजेडी की नीतियां उनके सपनों को साकार करने में सक्षम हैं। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें और विकास के लिए आरजेडी को समर्थन दें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Oct 2025 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story