महागठबंधन में 'सिर फुटव्वल', सीट बंटवारा तो हुआ ही नहीं सम्राट चौधरी

पटना, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले विपक्षी दलों की एकता का दंभ भरने वाले महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारा नहीं होने को लेकर अब सत्ता पक्ष कटाक्ष कर रहा है। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को नामांकन सभाओं में भाग लेकर पटना लौटने के बाद कहा कि महागठबंधन में सिर फुटव्वल है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारा अब तक नहीं हुआ है और एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार लड़ रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से ही सवाल किया कि क्या आप लोगों को जानकारी है? उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी 243 उम्मीदवार नामांकन का पर्चा दाखिल कर रहे हैं। एक गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं।
इससे पहले सासाराम, मोहनियां, रामगढ़ में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सम्राट चौधरी ने नामांकन सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर प्रचंड बहुमत से एनडीए सरकार बनाने के लिए तैयार है। जनता के आशीर्वाद से हम रोहतास-कैमूर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर विजयी होंगे और एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास बनाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि बिहार रफ्तार पकड़ चुका है और अब विकास की राह पर तेजी से दौड़ रहा है। बिहार में 2005 में बजट 6 हजार करोड़ रुपए था, जो अब बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपए हो गया है। 50 गुना से ज्यादा बढ़ा बजट बदलते बिहार का प्रमाण है। कभी सड़कों की बदहाली के लिए चर्चित बिहार आज विश्वस्तरीय और गुणवत्ता वाली सड़कों के लिए जाना जा रहा है। पटना से राज्य के किसी भी कोने में अब चार घंटे में पहुंचना संभव है।
उन्होंने कहा कि सूबे में अब सुशासन की सरकार है। अपराध पर लगाम है और अपराधियों को 100 घंटे में खोजकर पाताल से भी लाने और पीड़ित को न्याय दिलाने का काम बिहार पुलिस करती है, जबकि 2005 से पहले सीएम आवास में किडनैपिंग की डील होती थी। पशुओं का चारा तक खा जाने वाले लालू यादव जब रेल मंत्री बने तो वहां भी उन्होंने लूट-खसोट किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Oct 2025 10:32 PM IST