टिकट विवाद को लेकर महागठबंधन हजार टुकड़ों में टूटा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बेगूसराय, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि न तो पार्टियों के बीच और न ही उनके भीतर कोई आम सहमति है। यह बयान राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के आवास के बाहर हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद आया है, जहां पूर्व राजद उम्मीदवार मदन शाह रो पड़े और पार्टी पर टिकट बांटने में भ्रष्टाचार और विश्वासघात का आरोप लगाया।
आईएएनएस से बात करते हुए मदन शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मोतिहारी के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का वादा किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता संजय यादव ने टिकट के लिए 2.7 करोड़ रुपए मांगे थे और जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो टिकट किसी अन्य उम्मीदवार को दे दिया गया।
भावुक होकर मदन शाह ने अपने कपड़े फाड़ दिए और राबड़ी देवी के आवास के बाहर सड़क पर लेट गए और लालू प्रसाद यादव से मिलने की मांग की। बाद में मधुबन का टिकट संतोष कुशवाहा को दे दिया गया।
इस घटनाक्रम पर गिरिराज सिंह ने आईएएनएस से कहा, "विपक्ष में गठबंधन जैसा कुछ नहीं है। यह एक धोखा है। यहां तक कि उनकी पार्टियों के भीतर भी घमासान मचा हुआ है। लालू ने अभी तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तक घोषित नहीं किया है। कहीं राजद के लोग लालू और तेजस्वी पर टिकट बेचने का आरोप लगा रहे हैं। कहीं दर्जनों जगह ऐसी हैं जहां महागठबंधन के कई उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "यह गठबंधन हजार टुकड़ों में बिखरा हुआ है। तेजस्वी कहीं और हैं, लालू कहीं और हैं और राहुल कहीं और हैं।"
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा, "महागठबंधन में टिकट खरीद-फरोख्त को लेकर घमासान मचा हुआ है। मैं लालू प्रसाद यादव से अपील करता हूं, यह उनके गेट पर हो रहा है। गेट मत खोलिए, वरना आपका कुर्ता भी फट जाएगा।"
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होंगे और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2025 4:17 PM IST