मणिपुर एनएससीएन-आईएम नेता मुइवा की घर वापसी से पहले नागा संगठन ने माफी मांगने की मांग की

इंफाल, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। एनएससीएन-आईएम के महासचिव थुइंगालेंग मुइवा की बहुप्रतीक्षित मणिपुर यात्रा से कुछ दिन पहले, एक नागा संगठन ने रविवार को उनसे 22 अक्टूबर को अपनी घर वापसी के दौरान नागा समुदाय से की गई अपनी पिछली गलतियों के लिए माफी मांगने का आग्रह किया।
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम (एनएससीएन-आईएम) के सुप्रीमो इसाक-मुइवा गुट के मुइवा की मणिपुर के उखरुल जिले में स्थित उनके जन्मस्थान की 50 वर्षों में पहली बार प्रस्तावित यात्रा की तैयारियां चल रही थीं।
90 वर्षीय एनएससीएन-आईएम नेता के 22 अक्टूबर को तंगखुल, नागा-बहुल उखरुल जिले में स्थित अपने पैतृक गांव सोमदल का दौरा करने की उम्मीद है। जेलियांगरोंग यूनाइटेड फ्रंट (जेडयूएफ) ने एक बयान में कहा कि मुइवा नागाओं की आजादी के लिए एक मिशन पर निकलने के 55 साल बाद उखरुल जिले में स्थित अपने पैतृक गांव सोमदल का खाली हाथ दौरा करेंगे।
जेडयूएफ के सूचना एवं प्रचार सचिव, लुई गंगमेई ने एक बयान में कहा, "ऐसे व्यक्ति का महिमामंडन करने का कोई कारण नहीं था जिसने नागाओं को हर मोर्चे पर 'विफल' किया हो। मुइवा कई व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहे हैं। उन्होंने नागा राष्ट्रवाद और संप्रभुता के नाम पर कई प्रमुख नेताओं की निर्मम हत्याओं का आदेश दिया। उन्होंने कराधान या भारतीय सेना से लड़ने के नाम पर गांवों में आगजनी का आदेश दिया, और ये सभी बलिदान आम नागाओं ने दिए।"
जेडयूएफ ने कहा कि मणिपुर के नागा बहुल इलाकों में आम लोग तब परेशान हो रहे हैं जब मुइवा और उनके करीबी सहयोगी "एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से दूसरे गंतव्य की ओर भाग रहे हैं।" संगठन ने कहा कि एनएससीएन (आई-एम) नेता को "वर्षों में की गई सभी गलतियों के लिए नागाओं से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।"
नागा संगठन ने कहा कि रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि एनएससीएन (आई-एम) ने जेलियानग्रोंग इलाकों में पहले ही शिविर स्थापित कर लिए हैं ताकि वे क्षेत्र पर नियंत्रण कर सकें, जबरन वसूली कर सकें, और राष्ट्रीय राजमार्ग तथा ट्रांस-एशियन रेलवे पर अवैध कर लगा सकें।
—आईएएनएस
एससीएच
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Oct 2025 11:35 PM IST