यश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर जैकी श्रॉफ ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

मुंबई, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जैकी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यश चोपड़ा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "यश चोपड़ा जी, आप हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।"
यह श्रद्धांजलि उस शख्सियत को समर्पित है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को रोमांस, ड्रामा और मसाला फिल्मों का नया आयाम दिया।
यश चोपड़ा ने 1959 में फिल्म 'धूल का फूल' से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद 'धर्मपुत्र' (1961), 'वक्त', 'मशाल', 'त्रिशूल', और 'दाग' जैसी फिल्मों ने उन्हें सफलता दिलाई और उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्मों का नया दौर शुरू किया।
यश चोपड़ा ने 1973 में यशराज फिल्म्स की स्थापना की, जो आज भी भारतीय सिनेमा का प्रमुख प्रोडक्शन हाउस है। उनकी फिल्में भावनाओं, रिश्तों और जिंदगी के रंगों को पर्दे पर बखूबी उकेरती थीं।
अभिनेता जैकी श्रॉफ और यश चोपड़ा ने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'आईना' में साथ में काम किया था। फिल्म में जैकी के साथ अमृता सिंह और जूही चावला मुख्य भूमिका में थे। फिल्म को यश बैनर तले रिलीज किया गया था।
यश चोपड़ा को 'एक्टर का डायरेक्टर' कहा जाता था। वे किरदारों को न सिर्फ गढ़ते थे, बल्कि उन्हें जीवंत करने का हुनर भी रखते थे। उनकी 1981 की फिल्म 'सिलसिला' ने अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन के अभिनय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। यह फिल्म न केवल सिनेमाई दृष्टिकोण से, बल्कि अमिताभ और रेखा की निजी जिंदगी की अफवाहों के कारण भी चर्चा में रही थी। यश चोपड़ा ने इस फिल्म में लव ट्रायंगल को अच्छे से पेश किया था, जो आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है।
पांच दशकों तक सिनेमा जगत पर राज करने वाले यश चोपड़ा ने 'चांदनी', 'लम्हे', 'डर', 'दिल तो पागल है', और 'वीर-जारा' जैसी फिल्मों से नए कीर्तिमान हासिल किए। उनकी आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' (2012) ने भी दर्शकों का दिल जीता था। यश चोपड़ा की कहानियां आज भी सिनेमाप्रेमियों के दिलों में बसी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Oct 2025 12:56 PM IST