मध्य प्रदेश राजगढ़ के सुल्तानिया में मनाया गया तमिलनाडु के जल्लीकट्टू की तर्ज पर 'छोड़ा' उत्सव

मध्य प्रदेश राजगढ़ के सुल्तानिया में मनाया गया तमिलनाडु के जल्लीकट्टू की तर्ज पर छोड़ा उत्सव
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र के सुल्तानिया गांव में तमिलनाडु के प्रसिद्ध जल्लीकट्टू की तरह ही सदियों पुरानी 'छोड़ा उत्सव' परंपरा को आज भी ग्रामीण पूरे उत्साह और भक्ति भाव से निभा रहे हैं।

राजगढ़, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र के सुल्तानिया गांव में तमिलनाडु के प्रसिद्ध जल्लीकट्टू की तरह ही सदियों पुरानी 'छोड़ा उत्सव' परंपरा को आज भी ग्रामीण पूरे उत्साह और भक्ति भाव से निभा रहे हैं।

छोड़ा उत्सव को ग्रामीण गौसेवा और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं और इसकी शुरुआत भगवान देवनारायण ने की थी।

दीपावली की रात इस उत्सव की तैयारी शुरू हो जाती है। तुलसी की प्रजाति के एक पौधे को पाड़े के ताजे चमड़े में लपेटकर और लकड़ी के डंडे में बांधकर, करीब 2 क्विंटल दोना (गीला) बांधा जाता है। अमावस्या की रात देवी-देवताओं के स्थान पर हवन कर इसे शुद्ध किया जाता है, जिसके बाद इसमें देव शक्ति का वास माना जाता है।

पड़वा (दीपावली के अगले दिन) को इस 'छोड़ा' को दिनभर गौ माता के साथ खेलाया जाता है। प्राचीन मान्यता है कि जब अशुद्ध चमड़े को गाय के पास ले जाया जाता है, तो वह उसे सींग मारकर दूर फेंकती है। यह क्रिया बार-बार चलती है और जब दोना सींग से मारने पर गिरता है, तो उसे बच्चों को टोना-टोटका से बचाने के काम में लाया जाता है।

ग्रामीण बाबूलाल नागर पटेल, देवेंद्र नागर, जगदीश धाकड़, सुनील नागर और गिरवर नागर ने बताया कि यह उत्सव गांव में खेड़ा पति हनुमान के आशीर्वाद से कई सदियों से चला आ रहा है। यह परंपरा धार्मिक सद्भावना और भाईचारे से मिलकर मनाई जाती है। बुजुर्गों के अनुसार, भगवान देवनारायण और उनके काका ने मिलकर यह खेल शुरू किया था।

सुबह से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस उत्सव को देखने सारंगपुर क्षेत्र ही नहीं, जिले भर से हजारों लोग आते हैं। यह उत्सव बिना किसी भेदभाव या द्वेष के सर्वधर्म के लोग मनाते आ रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य गौसेवा और गोपालन को बढ़ावा देना है। सुरक्षा के लिए पचोर थाने से पुलिस बल भी तैनात रहा। इस दिन को मनाने के लिए गांव के हर घर में गाय पालने की परंपरा है। यह परंपरा काफी सालों से चल रही है। जिसको हम लोग आगे बढ़ा रहे है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story