तरनतारन पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद में चली गोली, महिला की मौत

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के तरनतारन जिले के पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव धगाना में दीपावली की रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। पटाखे फोड़ने और डीजे बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। गोली पूर्व कांग्रेसी सरपंच के बेटे सुखविंदर सिंह उर्फ गग्गी ने चलाई, जो इस समय पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
मृतका की पहचान मनदीप कौर के रूप में हुई है। पीड़िता के पति मनजिंदर सिंह ने बताया कि रात में उनके बच्चे गली में पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान गांव का ही निवासी सुखविंदर सिंह उर्फ गग्गी, जो ट्रैक्टर पर लगे डेक पर बैठा था, नशे की हालत में वहां पहुंचा। उसने बच्चों से बदसलूकी की और उन्हें अपशब्द कहने लगा। जब मनजिंदर सिंह और उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया, तो गग्गी गुस्से में वहां से चला गया।
थोड़ी देर बाद वह अपने घर से राइफल लेकर लौटा और बिना कुछ कहे सीधे मनदीप कौर पर गोली चला दी। गोली लगने से मनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पीड़ित परिवार और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आरोपी के परिवार का राजनीतिक रसूख है, इसलिए पहले भी वह कई बार विवादों में शामिल रहा है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और कड़ी सजा की मांग की है।
सूचना मिलते ही सदर पट्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस मामले में एसएचओ विपिन कुमार ने बताया कि हमने आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ गग्गी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दीपावली की खुशियों के बीच घटित इस दर्दनाक वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 5:45 PM IST