दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, हथियार और मोबाइल बरामद

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस के पूर्वी जिले की मधु विहार थाना टीम ने एक त्वरित और साहसिक कार्रवाई में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो अवैध बटनदार चाकू, एक लूटा हुआ मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त यामाहा आर15 मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस गिरफ्तारी से थाना पीआईए में हाल ही में हुई एक डकैती का मामला सुलझ गया है।
दिल्ली पुलिस के अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के तहत मधु विहार थाने की एक सतर्क टीम को इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। एसएचओ मधु विहार की देखरेख और एसीपी मधु विहार के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल प्रमोद और कांस्टेबल प्रमोद की अगुवाई वाली टीम सक्रिय थी। 19 अक्टूबर को गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो आदतन अपराधी स्नैचिंग और डकैती के कई मामलों में लिप्त हैं और एक नई वारदात को अंजाम देने के इरादे से एनएच-24 से जल बोर्ड, आईपी एक्सटेंशन की ओर आ रहे हैं।
त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम मुखबिर के साथ संदिग्ध स्थान पर पहुंची और वाहनों की जांच शुरू कर दी। लगभग शाम 8:30 बजे दो संदिग्ध यामाहा आर15 मोटरसाइकिल पर एनएच-24 से आते दिखे। मुखबिर द्वारा पहचाने जाने पर हेड कांस्टेबल प्रमोद ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगे। सतर्क पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया, जिस दौरान आरोपी संतुलन खो बैठे और मोटरसाइकिल समेत गिर पड़े। मामूली चोटें लगने के बावजूद दोनों को मौके पर ही दबोच लिया गया।
तलाशी में आरोपियों के पास से दो चाकू बरामद हुए। लगातार पूछताछ में उनकी पहचान हिमांशु उर्फ उमेश (24 वर्ष, निवासी त्रिलोकपुरी) और पवन (24 वर्ष, निवासी कल्याणपुरी) के रूप में हुई। पवन के पास से एफआईआर संख्या 510/2025 (दिनांक 19.10.2025, यू/एस 309(4)/3(5) बीएनएस, थाना पीआईए) से संबंधित लूटा हुआ मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
इसके आधार पर थाना मधु विहार में दो अलग-अलग एफआईआर (संख्या 324/2025, दिनांक 19.10.2025) धारा 25 आर्म्स एक्ट और 106 बीएनएसएस के तहत दर्ज की गईं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे की जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 6:21 PM IST