महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान हुई उजागर, ठोस मुद्दों का अभाव राजीव रंजन

महागठबंधन की अंदरूनी खींचतान हुई उजागर, ठोस मुद्दों का अभाव राजीव रंजन
बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि एनडीए एकतरफा और निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहा है, जबकि विपक्षी महागठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है।

पटना, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दावा किया है कि एनडीए एकतरफा और निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहा है, जबकि विपक्षी महागठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के भीतर कम से कम 13 सीटों पर अंदरूनी खींचतान चल रही है, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हो रही है।

राजीव रंजन ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल आपस में ही सीटों के लिए लड़ रहे हैं और उनके पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही एकजुटता है।

महागठबंधन की अंदरूनी कलह को उजागर करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि गठबंधन के दल 13 सीटों पर तथाकथित 'फ्रेंडली फाइट' की स्थिति में हैं। आखिर फ्रेंडली फाइट का मतलब क्या है? जब गठबंधन में तालमेल ही नहीं है, तो ऐसी स्थिति क्यों बन रही है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर जेडीयू ने उत्साह जताया। राजीव रंजन ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार के आर्थिक विकास को नई दिशा दी है और उनका चुनावी दौरा स्वाभाविक है। उनका आना जरूरी है और इससे एनडीए को और मजबूती मिलेगी।

वहीं, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने महागठबंधन की नाकामी पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन पूरी तरह छितरा गया है। न तो उनकी कोई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई और न ही कोई एकजुट रणनीति दिखी। इसके उलट एनडीए ने व्यवस्थित तरीके से प्रचार किया और जनता के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है।

महागठबंधन के अंदर 13 सीटों पर फ्रेंडली फाइट को लेकर उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी जनता से कहेंगे कि हमें वोट नहीं देना चाहते तो किसी और को दे दें? महागठबंधन के नेता न तो मुद्दों पर स्पष्ट हैं और न ही प्रचार में उत्साह दिखा रहे। या तो विपक्ष पहले ही हार मान चुका है या जनता उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story