रावलपिंडी टेस्ट दूसरी पारी में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम फ्लॉप, दक्षिण अफ्रीका की पकड़ हुई मजबूत

रावलपिंडी, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तीसरे दिन की समाप्ति के समय पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 94 था। बाबर आजम 49 और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान के पास फिलहाल 23 रन की बढ़त है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने 60 के स्कोर पर ही अपने 4 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खो दिए। इमाम-उल-हक 9, अब्दुल्ला शफीक 6, शान मसूद 0 और सऊद शकील 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों ने दिन का बचा समय बिना विकेट के निकाला। बाबर और रिजवान के बीच अब तक 34 रन की साझेदारी हो चुकी है। बाबर आजम 49 और रिजवान 16 रन पर नाबाद हैं।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 404 रन पर समाप्त हुई। दक्षिण अफ्रीका ने अपने 8 विकेट 235 पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद नौवें विकेट के लिए एस मुथुसामी और केशव महाराज के बीच 71 रन की साझेदारी हुई। महाराज 30 रन बनाकर आउट हुए। महाराज का विकेट जब गिरा, उस समय टीम का स्कोर 306 था। इसके बाद मुथुसामी और कगिसो रबाडा के बीच दसवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। रबाडा 61 गेंद पर 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 71 रन बनाकर आउट हुए। मुथुसामी 89 रन पर नाबाद रहे। स्टब्स ने 76 और टोनी डे जॉर्जी ने 55 रन की पारी खेली थी। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 71 रन की बढ़त मिली।
पाकिस्तान ने पहली पारी में कप्तान शान मसूद के 87, सऊद शकील के 66, अब्दुल्ला शफीक के 57 और सलमान अली आगा के 45 रन की मदद से 333 रन बनाए थे। केशव महाराज ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 7 विकेट लिए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 6:25 PM IST