दिवाली बिक्री के आंकड़ों पर इमरान मसूद का तंज, कहा- 'सरकार के आंकड़े हकीकत से दूर'

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दिवाली के दौरान 6 लाख करोड़ रुपए की बिक्री के दावे पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि बाजारों में इस बार वह रौनक नहीं दिखी, जिसका प्रचार किया जा रहा है। पता नहीं उनके पास क्या आंकड़े हैं और वह कहां से आए? लोगों के पास पैसे नहीं हैं। जीएसटी का खेल दो महीने में सामने आ जाएगा। जिन व्यापारियों ने बढ़ी हुई जीएसटी दरों पर सामान खरीदा और कम दरों पर बेचा, उन्हें भारी नुकसान होगा। नतीजे जल्द सामने होंगे।
इमरान मसूद ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश को दुनिया के सबसे कर्जदार देशों में खड़ा कर दिया गया है। 70 साल में जो नहीं हुआ, वह इस सरकार ने कर दिखाया। एक साल में सोने की कीमत दोगुनी हो गई। प्रॉपर्टी की कीमतें तब बढ़ती हैं, जब काला धन बाजार में आता है।
उन्होंने जीएसटी की जटिलताओं पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसका असर छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है। सरकार के आंकड़े हकीकत से दूर हैं और बाजारों में मंदी साफ दिख रही है। अगले दो महीनों में जीएसटी संग्रह और व्यापारियों की स्थिति से सरकार की नीतियों की पोल खुल जाएगी। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह आम लोगों और व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से ले और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, "पीएम कभी चिट्ठी लिखते हैं, कभी मन की बात करते हैं, लेकिन देश की हालत नहीं देखते। वह चमत्कारी व्यक्ति हैं, लेकिन उनकी नीतियों ने देश को कर्ज के बोझ तले दबा दिया।"
इमरान मसूद ने अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के दावों को "हवा-हवाई" करार देते हुए कहा कि दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं और भारत की स्थिति में भारी अंतर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दी गई दिवाली की बधाई पर भी इमरान मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "डोनाल्ड ट्रंप रोज धमकाते हैं, टैरिफ लगाने की बात करते हैं, फिर मुबारकबाद देते हैं और पीएम मोदी उसे स्वीकार भी करते हैं। एक बार इंदिरा गांधी जैसा दम दिखाएं और कहें कि देश के हित में ट्रंप का फोन नहीं लेंगे। मैं सरकार से देशहित में ठोस कदम उठाने की मांग करता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 9:36 PM IST