बिहार चुनाव निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिए पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक

बिहार चुनाव निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के लिए पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से बुधवार को नवादा में एक बैठक का आयोजन किया गया।

पटना, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से बुधवार को नवादा में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में नवादा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक एसबीएस रंगाराव ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जाए और आचार संहिता के उल्लंघन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।

हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक नितिन के. पाटिल ने कहा कि मतदान से पांच दिन पूर्व प्रत्येक मतदाता तक वोटर स्लिप पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया की निगरानी रियल टाइम में की जा सके। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन से जुड़ी सभी तैयारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करें।

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि अति संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

उन्होंने कहा कि संभावित रूप से प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की तैनाती की जाएगी, जिससे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यापक तैयारी के साथ-साथ जिला पुलिस बल को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और निर्वाचन आयोग की तैयारियों पर विश्वास व्यक्त किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2025 10:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story