दीपावली पर रिकॉर्ड व्यापार, भाजपा बोली- अर्थव्यवस्था चमक रही

दीपावली पर रिकॉर्ड व्यापार, भाजपा बोली- अर्थव्यवस्था चमक रही
दीपावली के अवसर पर देशभर में लगभग 6.05 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड व्यापार के आंकड़े सामने आए हैं। इस पर जहां भाजपा नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का संकेत बताया, वहीं कांग्रेस नेताओं ने इन आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली के अवसर पर देशभर में लगभग 6.05 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड व्यापार के आंकड़े सामने आए हैं। इस पर जहां भाजपा नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का संकेत बताया, वहीं कांग्रेस नेताओं ने इन आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं।

भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि झूठ को जब दर्पण में सच दिखाई देता है तो वह टिक नहीं पाता। कांग्रेस ने वर्षों तक जनता को भ्रमित किया। 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद संभाला, तब भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था थी। आज हम चौथे स्थान पर हैं और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं। यह देश की बढ़ती शक्ति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।

राम कदम ने कहा कि दीपावली पर हुआ भारी व्यापार इस बात का प्रमाण है कि हर घर में खुशहाली बढ़ रही है और जनता अब ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को अपनाते हुए स्वदेशी उत्पादों की ओर अग्रसर है।

वहीं, भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों के भीतर राष्ट्र भावना जगाने का काम किया है। पहले किसान अपने बाजरे को औने-पौने दाम पर बेच देते थे, लेकिन आज उसकी गुणवत्ता को पहचान मिली है। पीएम मोदी की ‘वोकल फॉर लोकल’ मुहिम के बाद लोगों में देशी उत्पादों को लेकर उत्साह बढ़ा है। पहले त्योहारों में इतनी खरीदारी नहीं होती थी, अब बाजारों में रौनक लौट आई है।

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “पता नहीं भाजपा के पास ये आंकड़े कहां से आए हैं। हमारे बाजारों में इस बार वैसी रौनक नहीं दिखी जैसी बताई जा रही है। लोगों के पास पैसे नहीं हैं। जीएसटी की बढ़ी हुई दरों का असर दो महीने में दिखेगा। जो लोग ज्यादा दर पर सामान खरीदकर कम दर पर बेच रहे हैं, उन्हें भारी नुकसान होगा।”

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि अर्थव्यवस्था का आकलन एक दिन या किसी त्योहार की बिक्री से नहीं किया जा सकता। आर्थिक स्थिति का सही चित्र रोजगार सर्वेक्षण, मुद्रास्फीति दर और बजट के दौरान पेश होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण से सामने आएगा। दीपावली पर खरीदारी जरूर हुई होगी, लेकिन इससे देश की अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक स्वास्थ्य का निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2025 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story