बिहार की जीविका दीदियों ने एनडीए सरकार पर जताया भरोसा, तेजस्वी यादव के प्रस्ताव को ठुकराया

बगहा, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जीविका दीदियों को हर महीने 30 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का वादा भी किया गया है। इस पर प्रदेश की जीविका दीदियों ने एनडीए सरकार पर भरोसा जताते हुए तेजस्वी यादव के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
महिलाओं का कहना है कि नीतीश कुमार के शासन में वे सुरक्षित महसूस करती हैं और राज्य महिला विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
जीविका समूह से जुड़ी मंजू देवी ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा कि हम लोगों को एनडीए सरकार पर ज्यादा भरोसा है। तेजस्वी यादव पर भरोसा नहीं है। आज के समय में चुनाव के दौरान बहुत लालच दिया जाता है, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं होता। लालू प्रसाद के समय सिर्फ वादे हुए, मिला जंगल राज।
निर्मला देवी ने कहा कि तेजस्वी पर भरोसा नहीं है। एनडी सरकार महिलाओं की रक्षा करती है और उन्हीं के राज में हम सुरक्षित महसूस करते हैं।
रामवती देवी ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने हमारे लिए बहुत काम किया है। तेल, राशन से लेकर समूह की सुविधाएं तक सबकुछ मिल रहा है। जीविका से जुड़ने के बाद आमदनी भी बढ़ी है और आत्मनिर्भरता मिली है।
वहीं, बिंदु देवी ने कहा कि पैसा पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने दिया है, इसलिए हम इन्हीं को वोट देंगे। इस साल जीविका से जुड़ी हूं और 10,000 रुपए रोजगार के लिए मिले हैं। उषा देवी ने बताया कि मोदी और नीतीश दोनों पर भरोसा है। जीविका से 10,000 रुपए मिले हैं, सुविधाएं बढ़ी हैं और बिजली भी फ्री मिली है। तेजस्वी पर भरोसा नहीं है।
अनीता देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर विश्वास इसलिए है कि उन्होंने हमें आर्थिक सहायता दी है। तेजस्वी यादव ने अब तक कुछ नहीं किया।
वहीं, आभा देवी ने स्पष्ट कहा कि हम तेजस्वी यादव को सपोर्ट नहीं करेंगे। हमारे बच्चों और महिलाओं के हित में नीतीश कुमार ही ठीक हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 11:23 PM IST