बिहार में महागठबंधन के उम्मीदवार एनडीए को देंगे चुनावी मात फखरुल हसन चांद

लखनऊ, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने दावा किया कि बिहार में एनडीए के उम्मीदवारों को चुनावी पटखनी देने के लिए महागठबंधन ने ऐसे उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है जो रोजगार, शिक्षा और विकास की बात करते हैं। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी को कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर सपा प्रवक्ता ने कहा कि इस पर हमारी पार्टी को कुछ भी नहीं कहना है।
चांद ने कहा कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के टिकट वितरण, वादों या फैसलों पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी। बिहार में इंडिया गठबंधन की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है। टिकट वितरण की प्रक्रिया जारी है। हम ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारेंगे जो भाजपा को हराने, नफरत और भ्रष्टाचार की राजनीति को समाप्त करने, रोजगार के मुद्दे को उठाने और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने में सक्षम हों। इंडिया गठबंधन बिहार में भाजपा को परास्त करेगा।
असम सरकार द्वारा अगले विधानसभा सत्र में 'लव जिहाद' और बहु विवाह पर विधेयक पेश करने की योजना पर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि असम में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर नहीं हैं। बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है; युवाओं को दूसरे राज्यों में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। असम समस्याओं से घिरा है। इसका एकमात्र समाधान है कि भाजपा सरकार असम छोड़ दे।
चांद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार केवल हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद की बात करती है। सत्ता में रहते हुए भी घुसपैठ जैसे मुद्दों पर वही पुराने बयान देती है। असम में भाजपा की सरकार असफल रही है, जो युवाओं को रोजगार देने और वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। यह सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए विवादास्पद मुद्दे उठाती है।
बताते चलें कि महागठबंधन ने गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया है। दावा किया है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव सीएम होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Oct 2025 3:30 PM IST