डबल मर्डर केस का वांछित आरोपी निखिल गिरफ्तार, तमंचा और कार बरामद

डबल मर्डर केस का वांछित आरोपी निखिल गिरफ्तार, तमंचा और कार बरामद
ग्रेटर नोएडा के जारचा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैंथली गांव में पंचायत के दौरान हुई डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात में वांछित चल रहे आरोपी निखिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

ग्रेटर नोएडा, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के जारचा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सैंथली गांव में पंचायत के दौरान हुई डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात में वांछित चल रहे आरोपी निखिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम सैंथली में 20 अक्टूबर को नाली के पानी को लेकर हुए विवाद के दौरान पंचायत के बीच में अचानक फायरिंग हो गई थी। इस घटना में चाचा-भतीजे अजयपाल और दीपांशु की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई थी।

इस मामले में मृतकों के परिजनों द्वारा थाना जारचा में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोपी निखिल बरहेला समेत कई अन्य लोगों के नाम सामने आए थे। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर थाना जारचा पुलिस टीम ने निखिल बरहेला (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम कोट गांव, थाना दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर को ग्राम आनंदपुर पुलिया से खटाना की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य फरार अभियुक्तों की जानकारी मिलने की उम्मीद है। वहीं, पुलिस की टीमें बाकी आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी थी, लेकिन जारचा पुलिस की तत्परता और सक्रियता से अब इस मामले में बड़ी प्रगति हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने जारचा थाने की टीम की सराहना की और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा जताया है। इस पूरे मामले में थाना जारचा में मुकदमा दर्ज है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story