तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तो बन सकते हैं, लेकिन सीएम कभी नहीं नित्यानंद राय

तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के उम्मीदवार तो बन सकते हैं, लेकिन सीएम कभी नहीं नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने महागठबंधन के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तो बन सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।

पटना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के नेता नित्यानंद राय ने महागठबंधन के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तो बन सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें कभी भी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपसी रस्साकसी के बाद महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार स्वीकार किया है, उससे बिहार की जनता वाकिफ है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में मुख्यमंत्री का चयन जनता करती है और जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके विकास पर भरोसा करती है। नीतीश कुमार के नेतृत्व को बिहार की जनता ने 20 साल से स्वीकारा ही नहीं है, सराहा भी है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने आशंका जताते हुए कहा कि अगर गलती से भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बन गई तो फिर से बिहार में जंगलराज का दौर वापस लौट आएगा। बिहार फिर से 1990 से 2005 के दौर में वापस चला जाएगा।

उन्होंने कहा कि हकीकत है कि दबाव और धमकी के जरिए तेजस्वी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तो बन गए हैं, लेकिन महागठबंधन के लोग ही उन्हें मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर अब भी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

तेजस्वी यादव के 'खुद भी भ्रष्टाचार में लिप्त होंगे तो उन पर कार्रवाई होगी' वाले बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कार्रवाई करने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि भ्रष्टाचार में वह खुद भी और उनका पूरा परिवार लिप्त है। ऐसे में वे सजा देने की शुरुआत खुद से करें और इसके बाद अपने परिवार के लोगों को सजा दें।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि 14 नवंबर को एक बार फिर से एनडीए का विजय पताका पूरे बिहार में फहराएगा और महागठबंधन की करारी शिकस्त तय है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2025 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story