बीएमसी चुनाव भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा, 'हम पूरी तरह तैयार, महायुति की जीत तय'

बीएमसी चुनाव  भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा, हम पूरी तरह तैयार, महायुति की जीत तय
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता भाई जगताप के बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से अकेले चुनाव लड़ने की संभावना जताने के बाद भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुंबई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता भाई जगताप के बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस की ओर से अकेले चुनाव लड़ने की संभावना जताने के बाद भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।

भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाई जगताप ने महानगर पालिका चुनाव अकेले लड़ने की बात कही है। कांग्रेस अकेले लड़े या गठबंधन के साथ, यह उनका निर्णय है और भाजपा उनके हर निर्णय का सम्मान करती है। भारतीय जनता पार्टी और महायुति पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है।

उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी बीएमसी चुनाव में भाजपा गठबंधन की बड़ी जीत होगी और पार्टी का महापौर नगर के विकास को नई दिशा देगा।

स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने चयन समिति पर समुदाय विशेष से भेदभाव का आरोप लगाया है।

इस पर भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने कहा कि भारतीय संघ में धर्म, जाति, भाषा या राज्य के आधार पर चयन की परंपरा कभी नहीं रही। जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है, उसे हमेशा अवसर मिलता है।

उन्होंने आगे कहा कि सरफराज खान एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। अगर उनका प्रदर्शन निरंतर अच्छा रहा तो निश्चित रूप से उन्हें मौका मिलेगा। भारतीय क्रिकेट ने हमेशा योग्यता और प्रदर्शन को ही प्राथमिकता दी है और इसी निष्पक्षता के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का तिरंगा ऊंचा किया है।

संजय उपाध्याय ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत अब राजनीति से संन्यास ले लें। वे लालू यादव के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं, जिससे साबित होता है कि कांग्रेस कितनी भ्रष्ट और अवसरवादी है। उपाध्याय ने कहा कि एनडीए बिहार में पूरी तरह एकजुट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार फिर से एनडीए की ही बनेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2025 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story