पंजाब मोगा में नशा तस्करों की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

पंजाब मोगा में नशा तस्करों की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर
पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम के तहत मोगा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मोगा नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के धंधे से जुड़ी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है।

मोगा, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ चलाई जा रही 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम के तहत मोगा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मोगा नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशे के धंधे से जुड़ी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है।

यह कार्रवाई लाल सिंह रोड स्थित साधा वाली बस्ती में की गई, जहां अरुण कुमार और राहुल कुमार नामक दो भाइयों की ओर से गलत तरीके से धन अर्जित कर बनाई गई इमारत को निगम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से गिरा दिया।

जानकारी के अनुसार, अरुण और राहुल लंबे समय से नशे के कारोबार में शामिल थे। इनके खिलाफ अब तक कई थानों में 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 3 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं। इन मामलों में कमर्शियल क्वांटिटी की नशे की बरामदगी भी शामिल रही है।

पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि इन दोनों ने नशीली सामग्री बेचकर अवैध तरीके से संपत्ति बनाई थी, जिसे अब सरकार के नशामुक्त पंजाब अभियान के तहत जब्त कर गिराया गया।

कार्रवाई के दौरान मोगा के एसएसपी अजय गांधी, नगर निगम के अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। इमारत को गिराने की पूरी प्रक्रिया प्रशासन की देखरेख में की गई।

एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि पंजाब पुलिस और प्रशासन मिलकर नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। जो लोग नशे के कारोबार में शामिल हैं, वे तुरंत यह काम छोड़कर सही रास्ते पर लौट आएं, अन्यथा उनकी अवैध कमाई से बनाई गई संपत्तियों पर भी इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह मुहिम नशे के खिलाफ जारी है और मोगा जिला प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि नशा बेचकर अर्जित संपत्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और नशा मुक्त पंजाब की दिशा में यह कदम एक बड़ी पहल माना जा रहा है।

एसएसपी अजय गांधी ने आगे कहा कि नशे में शामिल और लोगों की संपत्ति चिह्नित की जा रही है, जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जा सकती है। हमारा मकसद है मोगा को नशा मुक्त बनाना।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story