बिहार को महादलित आयोग और ओबीसी आयोग पीएम मोदी की देन है मोहन यादव

बिहार को महादलित आयोग और ओबीसी आयोग पीएम मोदी की देन है  मोहन यादव
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बगहा में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए कार्य कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा देने की राजनीति कर रही है। एक ही परिवार से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री क्यों बनना चाहिए?

बेतिया, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार अब जोर पकड़ रहा है। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बगहा में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के संकल्प पर आगे बढ़ते हुए कार्य कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा देने की राजनीति कर रही है। एक ही परिवार से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री क्यों बनना चाहिए?

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता से प्रेरणा लेते हुए गरीबों की मदद के लिए सदैव तत्पर है। बदलते दौर में बिहार बदल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में एयरपोर्ट बनवाया। बिहार में महादलित आयोग और ओबीसी आयोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की ही देन हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बिहार के लोगों का भगवान राम से कुछ अलग संबंध है। यहां के सीतामढ़ी से माता सीता का नाम जुड़ता है। भगवान श्रीराम बिहार के दामाद हैं। भगवान श्रीराम और कृष्ण के नाम से ही दुनिया में भारत की पहचान है। कांग्रेस ने वर्षों तक भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर प्रश्न उठाए। उनकी पार्टी के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट तक में राम मंदिर के विरोध में पक्ष रखा और राम मंदिर निर्माण में बाधा डालने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी।

उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की उंगली पर जिस तरह सुदर्शन चक्र था, उसी तरह आज बिहार की जनता के हाथों में वोट की ताकत है। बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर रखने के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए और प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत बनाने के लिए बिहार के लोगों को इस वोट रूपी सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करना है। इस विधानसभा चुनाव में बिहार से महागठबंधन को उखाड़ फेंकना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story