उपराष्ट्रपति ने भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए मंत्रालयों की सराहना की

उपराष्ट्रपति ने भारत के डिजिटल परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए मंत्रालयों की सराहना की
केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को संसद भवन में भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी, तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को संसद भवन में भारत के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।

बैठक के दौरान, उपराष्ट्रपति को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालयों की प्रमुख पहलों, उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराया गया, जिसका उद्देश्य भारत के डिजिटल परिवर्तन को गति देना तथा देश के सूचना एवं संचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।

उपराष्ट्रपति ने डिजिटल रूप से सशक्त, नवाचार-संचालित और सूचना-जागरूक समाज के निर्माण में उनके परिवर्तनकारी योगदान के लिए दोनों मंत्रालयों की सराहना की। उन्होंने टियर-2 और टियर-3 शहरों को उभरते सॉफ्टवेयर और नवाचार केंद्रों के रूप में विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सोशल मीडिया के जिम्मेदाराना उपयोग और डिजिटल सामग्री निर्माण में नवाचार को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया।

वहीं, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने भी उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के चेयरपर्सन जस्टिस वी. रामसुब्रमण्यन ने एनएचआरसी के महासचिव भरत लाल के साथ उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से भेंट की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story