पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व और सीएम नीतीश का सुशासन जनता को पसंद जीतन राम मांझी
पटना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता को पीएम मोदी का करिश्माई नेतृत्व और नीतीश का सुशासन पसंद है। विकास के लिए बिहार की जनता एनडीए को वोट करेगी और प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग आपस में लड़कर कमजोर हो चुके हैं, वे बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। वे कैसे कह सकते हैं कि नीतीश कुमार की सरकार नहीं जीतेगी? एनडीए भारी बहुमत से जीतेगा और बिहार में सरकार बनाएगा।
राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार की सरकार को 20 साल की खटारा सरकार कहने पर मांझी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि क्या तेजस्वी को 2005 से पहले वाला जंगल राज चाहिए? बिहार की जनता जंगल राज नहीं चाहती, वह सुशासन चाहती है। लोग नीतीश कुमार का सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई नेतृत्व चाहते हैं।
उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन टूटकर बिखर चुका है। वे सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, इसमें कोई शक नहीं है।
तेजस्वी यादव के हर घर नौकरी के वादे पर मांझी ने कहा कि वे सिर्फ झूठे दावे कर रहे हैं। तेजस्वी सीएम बनेंगे ही नहीं, न ही उनकी सरकार बनेगी। जब सरकार ही नहीं बनेगी तो उनकी घोषणाएं फर्जी साबित होंगी।
उन्होंने आगे कहा कि एनडीए की सरकार में नीतीश कुमार बिहार में नौकरियां दे रहे हैं, और देश में पीएम मोदी नौकरियां दे रहे हैं। हम जो कहते हैं, उससे ज्यादा करते हैं। पीएम मोदी का सीना 112 इंच का है। उसी तरह नीतीश कुमार बिहार को बिजली से रोशन कर रहे हैं। गांव-गांव बिजली पहुंचाई गई है।
मांझी ने समस्तीपुर में पीएम मोदी की जनसभा का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी। इस भीड़ से साफ है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एनडीए की सरकार बनेगी। हमें विश्वास है कि एनडीए प्रचंड बहुमत से जीतेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Oct 2025 11:34 PM IST












