राजद कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में तेजस्वी यादव को बताया बिहार का नायक
पटना, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पटना स्थित केंद्रीय कार्यालय के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को 'बिहार का नायक' के रूप में बताया गया है।
पोस्टर पर तेजस्वी की प्रमुख तस्वीर के साथ लिखा नारा "बिहार का नायक" चुनावी माहौल को नया रूप दे रहा है। यह पोस्टर महागठबंधन की ओर से तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने के ठीक बाद लगाया गया है, जो विपक्षी दलों के बीच एकजुटता का संदेश दे रहा है।
राजद कार्यकर्ताओं का दावा है कि यह पोस्टर जल्द ही पूरे बिहार के घर-घर और गांव-गांव तक पहुंचेगा, ताकि जनता को 20 साल पुरानी 'खटारा सरकार' से मुक्ति दिलाने का संदेश दिया जा सके। तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक रैली में कहा था कि मैं बिहार का बेटा हूं। अब वक्त आ गया है कि 20 साल से चली आ रही खटारा सरकार को बिहार की जनता विदाई दे।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 6 और 11 नवंबर को होगी। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
राजद की 'पोस्टर पॉलिटिक्स' कोई नई बात नहीं है। नए साल पर लालू प्रसाद यादव के घर के सामने लगे पोस्टरों में भी अबकी बार तेजस्वी यादव की सरकार का नारा दिया गया था। बता दें कि महागठबंधन की ओर से जहां तेजस्वी यादव सीएम का चेहरा हैं, वहीं डिप्टी सीएम के लिए मुकेश सहनी को चेहरा बनाया गया है।
महागठबंधन ने दावा किया है कि बिहार में अगली सरकार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली है और बिहार को खटारा सरकार से मुक्ति मिलने वाली है।
वहीं, महागठबंधन के दावों पर एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा है कि सत्ता में वापसी का सपना देखने वालों के सपने टूट कर बिखर जाएंगे। बिहार की जनता मोदी-नीतीश की जोड़ी और बिहार में हुए विकास कार्यों के दम पर वोट करेगी। बिहार की जनता को विकास पसंद है, कभी बिहार में जंगलराज की वापसी नहीं होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 11:54 AM IST











