समाज को प्रेरित करती है पीएम मोदी की 'मन की बात' रेखा गुप्ता
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 127वें एपिसोड के बारे में कहा कि यह कार्यक्रम समाज को प्रेरित करता है। रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा इस कार्यक्रम के माध्यम से सुंदर सार्थक संवाद करते हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जब हम समाज से जुड़ते हैं और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन का पालन करते हैं तो हजारों लोग भी इसमें शामिल होते हैं और हमेशा एक सुंदर और सार्थक संवाद होता है जो समाज को प्रेरित करता है।
हर बार कुछ नया होता है, कभी देश के किसी विशेष हिस्से से, कभी पर्यावरण, संस्कृति या किसी भी चीज से संबंधित जो राष्ट्र की प्रगति में मदद करती है। आज जैन तेरापंथी समुदाय के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होकर, इसे सुनकर और इससे मार्गदर्शन और प्रेरणा प्राप्त करके मुझे बहुत खुशी हुई।
रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री मोदी का लोकप्रिय मन की बात कार्यक्रम केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में आमजन और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाओं से की। उन्होंने ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रन फॉर यूनिटी में सक्रिय भागीदारी के लिए देशवासियों का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने आगामी 7 नवंबर को वंदे मातरम के 150वें वर्ष प्रवेश उत्सव के अवसर पर नागरिकों से अपने मूल्यवान सुझाव 'वंदे मातरम 150' के माध्यम से साझा करने का आग्रह किया।
रेखा गुप्ता ने आगे लिखा कि जन संवाद पर आधारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम सामाजिक उपलब्धियों और जन-भागीदारी की प्रेरक कहानियों का एक महत्वपूर्ण मंच है। यह कार्यक्रम राष्ट्र को जोड़ने, प्रेरित करने और सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Oct 2025 2:36 PM IST












